बलिया में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, पिता की तहरीर पर पुलिस रही मौन
बलिया में छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, पिता की तहरीर पर पुलिस रही मौन
कोचिंग आते जाते वक्त युवक करता था छेड़खानी
परिजनों ने थाने में दी थी नामजद तहरीर, पुलिस रही मौन
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव में शनिवार को पंखे की हुक में फांसी का फंदा लगाकर 10 वीं की की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की पुत्री 10वीं की छात्रा थी। जिसने शनिवार की सुबह मां और पिता के बाहर चले जाने के बाद कमरे के अंदर चली गई और पंखे की हुक में दुपट्टा का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। जब पिता घर पहुँचे और पुत्री को न देख आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कमरे का दरवाजा खोला तो दृश्य देख कर चिल्लाना शुरू कर दिया। उनकी चीख सुन मौके पर आसपास के लोग और ममां भी पहुंच गई। इस बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों की माने तो पति ने शुक्रवार को सिकंदरपुर थाने में एक लड़के द्वारा छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायती पत्र के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक कोचिंग आते जाते वक्त छात्रा को छेड़ा करता था। शुक्रवार को भी दिन में वह युवक छात्रा के गांव पहुंच गया और घर से कुछ दूरी पर काम कर रही छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगा। यह देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुन मौके पर परिजन पहुंच गए। परिजनों को आते देख युवक मौके से भाग निकला। घटना के बाद थाने पहुंचे छात्रा के पिता ने नामजद शिकायती पत्र दिया था। आरोप है कि उक्त युवक रास्ते में छेड़खानी करने के साथ ही फोन कर धमकी भी देता है। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई की होती तो छात्रा को जान नहीं गंवानी पड़ती।