बलिया में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे और ईट-पत्थर, कई हिरासत में, मुकदमा दर्ज
बलिया में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे और ईट-पत्थर, कई हिरासत में, मुकदमा दर्ज
बलिया। सिकन्दरपुर नगर के बढ्ढा मोहल्ले में शनिवार की सुबह दो पक्षों में मामूली बात को लेकर जमकर ईट पत्थर चले। जिससे भड़गड़ की स्थिति हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
बताया जाता है कि छठ पर्व के पूर्व मुड़ियापुर निवासी श्रवन तुरैया ने बढ्ढा निवासी मन्टू, बबलू व टिगल आदि को दो कुन्तल सन्तरा बेचा था। जिसमें कुछ सन्तरा खराब निकल गया। इसको लेकर श्रवन व मन्टू के बीच गुरुवार को बाजार में कहासुनी हुई थी, लेकिन वहाँ मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दिया। शनिवार को जब श्रवन अपने घर से बाजार जा रहा था तभी दरगाह के पास मौजूद मन्टू आदि ने मारपीट कर श्रवन को घायल कर दिया। जब श्रवन के परिजनों व मोहल्ले के लोगों को श्रवन के पिटे जाने की जानकारी हुई तो वह घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे, ईट-पत्थर चलाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।