बलिया: डीएम ने की जल-जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्यों की समीक्षा
बलिया: डीएम ने की जल-जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्यों की समीक्षा
ओवरहेड टैंक का निर्माण व पाइप लाइन बिछाने के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत “हर घर नल से जल” के कार्यों कीविस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए एजेंसियों के प्रतिनिधियों को कार्ययोजना बनाकर ओवरहेड टैंक का निर्माण व पाइप लाइन बिछाने आदि कार्यों में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता, जल निगम मुकीम अहमद को संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर निर्माण कार्यों व पाइप लाइन बिछाने के कार्यों में आ रही समस्याओं जैसे भूमि व विद्युत आदि का निस्तारण कराते हुए कार्यों में प्रगति लाने तथा प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों को वेबसाइट पर अपडेट करने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज तथा अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश गुप्ता आदि रहे।