बलिया में विदेश भेजने वाले गिरोह ने की लाखों की ठगी, कोतवाली में दी तहरीर
बलिया में विदेश भेजने वाले गिरोह ने की लाखों की ठगी, कोतवाली में दी तहरीर
बलिया। जिले में विदेश भेजने वाला गिरोह सक्रिय है। इस्राइल भेजने के नाम पर ठगी के शिकार दिल्ली, बिहार, यूपी व कोलकाता के 11 लोगों में से आठ पीड़ित शुक्रवार को गौतम के नेतृत्व में शहर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। बताया कि हम लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से इस्राइल भेजने का लालच दिखाया गया। इसके बाद इस्राइल और अज़रबैजान भेजने के नाम पर किसी से ढाई लाख तो किसी से दो लाख रूपए लिया गया। बताया कि इस्राइल कंपनी का नाम डेनिया और अज़रबैजान कंपनी का नाम डोका है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि फ्राड करने वालों का नाम राजवीर, धनंजय, पिंटू शर्मा, अनिल कुमार और एक बलिया जनपद के ही राजेंद्र नगर का रहने वाला रोहित सिंह है। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई।