बलिया में ऊंट की तस्करी, 11 ऊंट के साथ तीन गिरफ्तार
बलिया में ऊंट की तस्करी, 11 ऊंट के साथ तीन गिरफ्तार
बलिया। जिले में अब ऊंट की तस्करी सामने आया है। नरही पुलिस ने शुक्रवार को नसीरपुर मठ के पास से एक डीसीएम में लदे 11 ऊँट के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
बताया जाता है कि नरही पुलिस नसीरपुर मठ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच भांवरकोल की ओर से डीसीएम आती दिखाई दी जिसे पुलिस ने रोका और चेक किया। डीसीएम में तस्करी के लिए जा रहे 11 ऊंट लदे मिले। वही तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता क्रमशः शान मोहम्मद पुत्र आस मोहम्मद निवासी खुशहाल कालोनी/ चमन कालोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, दिलशाद पुत्र एजाज कुरैशी निवासी खोली नंबर 104 ईदगाह मैदान थाना थाणे जनपद थाणे महाराष्ट्र मूल पता ग्राम नेथुआ थाना मुजरिया जिला बदायूँ तथा सुनील कुरैशी पुत्र मेंहदी कुरैशी निवासी नेथुआ थाना मुजरिया जिला बदायूँ बताया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान किया।