बलिया में बाईकों की आमने सामने टक्कर, चार घायल
बलिया में बाईकों की आमने सामने टक्कर, चार घायल
बलिया। रसड़ा-कोटवारी मार्ग के काली मंदिर स्थान के पास बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक पर सवार कलावती देवी 40 व उसका पुत्र हरि प्रकाश 24 तथा पुत्री चित्रा 13 निवासी मटिंही तथा दूसरे बाइक पर सवार अप्पू 22 निवासी टीकादेवरी गंभीर रूप से घायल हो गए। मटिंही निवासी हरि प्रकाश अपनी मां कलावती देवी तथा बहन चित्रा को लेकर रसड़ा आ रहा था, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर होने के बाद वे सड़क पर गिर पड़े। चारों घायलों को रसड़ा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।