बलिया में बैंक के गार्ड ने चोरी का किया प्रयास, गिरफ्तार
बलिया में बैंक के गार्ड ने चोरी का किया प्रयास, गिरफ्तार
बलिया। गड़वार पुलिस ने बैंक में चोरी व फ्राड करने का प्रयास करने वाले आरोपी को क्षेत्र के पखनपुरा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता लक्ष्मण सिंह यादव पुत्र इन्द्रासन यादव निवासी चोगड़ा एसबीआई बैंक में गार्ड एवं वर्तमान पता ग्राम पूर पकड़ी थाना पकड़ी बताया।
बता दें कि बीते 26 अक्टूबर को स्टेट बैंक आफ इण्डिया चोगड़ा के ही गार्ड द्वारा डुप्लीकेट चाभी बनवाकर बैंक में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया। इसके विरुद्ध थाना गड़वार में पंकज राज, शाखा प्रबंधक एसबीआई चोगड़ा बैंक द्वारा लिखित प्रार्थना दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।