बलिया में दिव्यांगों को दी गई मोटराइज्ड ट्राई सायकिल
बलिया में दिव्यांगों को दी गई मोटराइज्ड ट्राई सायकिल
बलिया। सदर विधायक व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सौजन्य से उनके कैंप कार्यालय पर मंगलवार को दिव्यांगजनों में मोटराईज्ड ट्राई सायकिल का वितरण किया गया। इस दौरान मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने 6 दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राई सायकिल व अन्य उपकरण का वितरण किया। ट्राई सायकिल भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर आसरा केंद्र बलिया के श्रीनिधि सिंह के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया था। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर उनसे संबंधित उपकरण को उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसके तहत पूरे विधानसभा में दिव्यांगजनों को चिहिंत कर उन्हें ट्राई सायकिल व अन्य उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। मोटराईज्ड ट्राई सायकिल के लिए मानक तय किया गया है और इसे पूरा करने वालों को इसे प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में अमिताभ उपाध्याय, हर्श सिंह, शिवजी सिंह चंदेल, मनीष सिंह आदि रहे।