बलिया के इंटर कॉलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, छात्राओं ने दिखाया हुनर
बलिया के इंटर कॉलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, छात्राओं ने दिखाया हुनर
बलिया। इंटरमीडिएट कॉलेज भरौली में मंगलवार को आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और अपना हुनर दिखाया। विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रकला, नृत्य या क्राफ्ट कला किसी भी क्षेत्र में बच्चों की कलाकारी निजी स्कूलों से कमतर नहीं थी। गायन, भाषण, निबंध, मेहंदी हर क्षेत्र में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। छात्राओं द्वारा बनाई गयी रंगोली देखकर अतिथियों सहित सभी उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश राय ने बताया कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें अवसर मिलने की देर है। बतौर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष अरविंद राय, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक उमाशंकर राय ने किया। इस मौके शिक्षक सुधीर पांडेय, अनिल राय, राजेश राय, शैलेन्द्र राय,भानू प्रताप राय, निशा राय, विनोद ओझा, जय शंकर राय, लालसा राय, जयप्रकाश सिंह, जय प्रकाश यादव आदि रहे।