बलिया में डीएम ने विकास कार्यों मे अनियमितता पर ग्राम पंचायत का खाता किया सीज
बलिया में डीएम ने विकास कार्यों मे अनियमितता पर ग्राम पंचायत का खाता किया सीज
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने चिलकहर ब्लॉक के चिंतामनपुर ग्राम पंचायत का खाता सीज करने का आदेश जारी किया है। इस गांव में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर डीएम ने कार्रवाई की है।
बताया जाता है कि गांव के अवधेश राजभर ने डीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों में धांधली व सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाया था। जिलाधिकारी के आदेश पर आरोपों की जांच सहायक निबंधक सहकारिता ने जांच की थी। जांच में करीब एक लाख रुपये की गड़बड़ी मिली। जांच अधिकारी ने डीएम को रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में मिली अनियमितता के आधार पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत चिंतामनपुर का खाता सीज करने का आदेश डीपीआरओ को देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीपीआरओ एसके सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश के अनुपालन में चिलकहर ब्लॉक के चिंतामनपुर ग्राम पंचायत का खाता सीज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।