बलिया में मामी से शादी को भांजा चढ़ा बरगद के पेड़ पर, पुलिस ने उतारा
बलिया में मामी से शादी को भांजा चढ़ा बरगद के पेड़ पर, पुलिस ने उतारा
बलिया। जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव में शनिवार को रिश्ते को अजीबोगरीब मामला सामने आया। मामी से शादी करने को भांजा जान देने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। यह देख वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव के लोग व परिजनों ने पुलिस को सूचना दे घटना की जानकारी दी। सुचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ ही अग्निशमन की गाडी भी मौके पर पहुंच गयी। थानाध्यक्ष सुखपुरा योगेंद्र प्रसाद सिंह, चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह आदि के घंटो समझाने के बाद वह किसी तरह रोते हुए पेड़ से नीचे उतरा, तब जाकर पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली।
कहा गया है कि प्यार अँधा होता है। प्यार में लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि उन्हें सही गलत, ऊंच नीच कुछ भी दिखाई नहीं देता है। यहाँ तक कि उन्हें समाज का भी कोई डर भय नहीं होता। इसका जीता जागता उदाहरण सुखपुरा थाना के मिढ्ढा में शनिवार को देखने को मिला। जहाँ मिड्ढा निवासी अजय राजभर पुत्र कीनू राजभर
अपनी ही सगी मामी से एक तरफा प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उससे विवाह न होने की स्थिति में पहले फांसी लगाने लगा। किसी तरह परिजनों के समझाने पर माना। फिर शनिवार की सुबह एक स्कूल के पीछे बाबा बॉसपाली के स्थान स्थित बरगद के पेड़ की सबसे ऊंची डाल पर चढ़ विवाह न होने की स्थिति में उससे कूद कर मरने की धमकी देने लगा। यह देख वहाँ लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई। पहले तो परिजन व ग्रामीण काफी समझाने का प्रयास किये, लेकिन जब नहीं माना तो घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस व अग्निशमन की गाडी मौके पर पहुंच उसे नीचे उतरने के लिए काफी मान मनौवल करने लगी। लेकिन वह मामी से विवाह करने सिवाय कोई बात सुनने को तैयार नहीं था। घंटो पुलिस के प्रयास के बाद वह किसी तरह रोते हुए नीचे उतरा तब जाकर लोगों ने राहत कि सांस ली। पेड़ से उतरने के बाद पुलिस उसे अपने साथ सुखपुरा थाने पर लेकर चली गयी। क्षेत्र में इसको लेकर चर्चा जोरो पर है।