बलिया में पशु तस्कर अपना रहे नए तरीके, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में, पांच मवेशी बरामद
बलिया में पशु तस्कर अपना रहे नए तरीके, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में, पांच मवेशी बरामद
वसूली कांड के बाद भी नहीं रुक रही शराब व पशु तस्करी
बलिया। नरही थाना क्षेत्र में करीब तीन माह पहले हुई वसूली कांड के बाद से ही शराब व पशु तस्कर धंधे को जारी रखने के लिए नये तरीके अपना रहे हैं ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके। ऐसा ही नजारा शनिवार की सुबह यूपी बिहार के सीमावर्ती इलाका भरौली से बिहार के बक्सर की ओर एक लग्जरी कार से पिकअप को टोचन कर ले जाते देख गया जिसे नरही पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि पुलिस भरौली गंगा पुल पर जाम हटाने गई थी। पांच गोवंश लदे हुए थे। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में पशु लदे पिकअप को थाने लेकर चली गई।
शराब व पशु तस्करी के लिए भरौली बक्सर के बना गंगा पुल का रास्ता कुख्यात है। इस चौराहे पर तीन माह पहले एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने छापेमारी कर पुलिस वसूली का भंडाफोड़ किया था। लेकिन इसके बावजूद इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है। बताया जाता है कि शनिवार को भरौली चौराहा लेकर गंगा पुल पर ट्रकों का लम्बा जाम लगा हुआ था। इसे हटाने के लिए नरहीं से अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा। तभी भरौली की तरफ से एक लग्जरी कार पिकअप को टोचन करके बक्सर की तरफ ले जा रही थी। ताकि देखने वालों को लगे कि पिकअप खराब है।पिकअप पर तिरपाल बंधा हुआ था। ऐसा देख पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी को रोक कर तलाशी लेनी चाही। पुलिस को अपनी ओर बढ़ते देख पिकअप चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला जबकि लग्जरी कार का चालक पकड़ लिया गया। पूछने पर उसने अपना नाम दिवाकर और पता राघोपट्टी, सरायलखंसी,मऊ बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को पिकअप में पांच गोवंश मिले। पुलिस दोनों गाड़ियों और मविशियों को थाने लेकर चली गई और कार्रवाई में जुट गई।