बलिया के बांसडीह कोतवाली के सामने युवक की हत्या
बलिया। जिले के बांसडीह कोतवाली के सामने शनिवार की सुबह बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर रोहित पांडेय नामक युवक की हत्या कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही आरोपियों की तलाश में जुट गई। बताया जा रहा है कि चार पांच की संख्या में बदमाश आए थे। उधर जिला अस्पताल में परिजनों ने बवाल काटा।