गड़हांचल के 40 गांव जूझ रहे बिजली संकट से, नहीं सुधरने पर दी आत्मदाह की चेतावनी
बलिया। गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने बिजली संकट से जूझ रहे गड़हांचल की समस्या को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्रक देकर 12 वें दिन आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। श्री राय ने शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू से भी मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराया।
बता दें कि बीते एक पखवाड़ा से सोहाव ब्लॉक के बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र से दो से ढाई घंटे की आपूर्ति मिल पा रही है। आलम यह है कि बिजली आने के कुछ सेकेंड बाद ही गायब हो जाती है और घंटो वापस नहीं लौटती। इस उपेंद्र से जुड़े 40 गांवों में बिजली का संकट बना हुआ है। इसको लेकर विभागीय कर्मी व अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। बिजली संकट के कारण दर्जनों गांवों मे स्थापित पेयजल नलकूपों के नहीं चलने से पानी का संकट भी खड़ा हो गया है। किसानो के नलकूप नहीं चलने के कारण धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। इन गांवों में बिजली को लेकर के हाहाकर मचा हुआ है। इस समस्या को लेकर गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर बताया कि अगर 10 दिनों में बिजली की आपूर्ति दुरुस्त नहीं होती है तो वह 12 वें दिन भरौली चौराहे पर स्थित स्वामी सहजानंद पार्क में आत्मदाह करेंगे। उधर, श्री राय ने इस भीषण समस्या को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू से मुलाकात की और बताया। प्रभारी मंत्री ने समस्या को लेकर चिंता जताई और जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया