बलिया में सीएमओ ने सीएचसी व पीएचसी का किया निरीक्षण, मिली खामियां

0

बलिया में सीएमओ ने सीएचसी व पीएचसी का किया निरीक्षण, मिली खामियां

बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी विजयपति द्विवेदी ने गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रसड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां मिलने पर संबंधित को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने की चेतावनी दी।
सीएमओ सबसे पहले प्रामथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती पर पहुँचे। जहां सफाई सहित व्यवस्था में खामियां मिलने पर संबंधित को फटकार लगाते हुए नाराजगी जाहिर की और व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके बाद रसड़ा सीएचसी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसव कक्ष, दवा स्टोर, लैब, एक्स-रे, जनरेटर, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति आदि देखा और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि रसड़ा जनपद का एक महत्वपूर्ण सीएचसी है यहां पर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले उनका प्रयास जारी रहेगा। इस मौके पर अधीक्षक डा. गुफरान अजमल अंसारी, डा. प्रियंका राय, डा. आमिर इम्तियाज, डा. विनोद कुशवाहा, डा. मधुमिका सिंह, फार्मासिस्ट अनिल राय, शैलेष सिंह, फिरोज अहमद, पंकज गुप्ता आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *