बलिया से बिहार जा रही 56 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
बलिया से बिहार जा रही 56 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
बलिया। एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी करवाई की। टीम ने 56 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई नगर से सटे माल्देपुर के पास की।
बताया जाता है कि शराब तस्कर लग्जरी गाड़ी से शराब लेकर बिहार जा रहा था। मुखबीर की सूचना पर एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस ने शराब तस्कर जनपद नालंदा, बिहार के अरियावां निवासी रौशन कुमार पुत्र सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शराब लदी लग्जरी वाहन को भी कब्जे में ले लिया है।