बलिया के होटल में दुष्कर्म, छापा व सील के बाद पुलिस की जांच जारी, कईयों की फँस सकती है गर्दन

0

बलिया के होटल में दुष्कर्म, छापा व सील के बाद पुलिस की जांच जारी, कईयों की फँस सकती है गर्दन

पुलिस ने होटल के पेटीएम मशीन व अन्य सामानों को लिया कब्जे में

बिहार के बक्सर स्थित होटल संचालक के घर भी पुलिस ने दी दस्तक, मचा हड़कम्प

बलिया। नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को चितबड़ागांव थाना क्षेत्र का युवक बीते शनिवार को भरौली स्थित होटल में ले गया। आरोप है कि किशोरी से दुष्कर्म किया। इस मामले में शनिवार को ही पुलिस ने होटल पर छापा मार सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर को कब्जे में ले लिया। शनिवार की देरशाम में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने होटल को सील कर दिया और होटल के दो कर्मियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब आगे की कार्रवाई पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस ने होटल में मौजूद पेटीएम मशीन समेत अन्य सामानों को बुधवार को कब्जे में लेने के बाद बक्सर बिहार स्थित होटल संचालक के घर तक भी गई। सूत्रों के अनुसार इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी। उधर, पुलिस के पेटीएम मशीन को कब्जे में लेने के बाद कईयों की धड़कने तेज हो गई है।
नरही पुलिस होटल के एक कर्मी को लेकर बुधवार अपराह्न में सील किये गए होटल पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सील होटल के किनारे के चैनल को खोल पुलिस ने होटल में मौजूद पेटीएम मशीन व अन्य सामानों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई होटल कर्मी से पूछताछ के बाद की है। सूत्रों की मानें तो होटल संचालक किसी को भी नगद पैसे नहीं देता था। बताया तो यह भी जाता है कि कुछ माह पहले एसओजी के छापे के बाद तत्कालीन एसओ ने मामले की डिलिंग कराई थी जो पेटीएम से ही की गई थी। यहां तक कि अन्य संरक्षकों को भी इसी तरीके से वह भुगतान करता था। पेटीएम मशीन खंगालने पर कई राज बाहर आ सकते हैं जिसमें कईयों की गर्दन फँस सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस बुधवार को होटल कर्मी को लेकर बक्सर बिहार स्थित होटल संचालक के आवास पर भी गई लेकिन संचालक नहीं मिला। सूत्र बता रहे कि पुलिस के हाथ बड़ी सुराग लगी है और जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। जल्द ही पुलिस बड़ा पर्दाफाश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *