बलिया में विद्युत कार्यालय पर युवाओं का प्रदर्शन, मांगपत्र सौंपा

0

बलिया में विद्युत कार्यालय पर युवाओं का प्रदर्शन, मांगपत्र सौंपा

बलिया जनपद मेंं विद्युत विभाग की उदासीनता से क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय रामपुर कार्यालय पर छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू के आह्वान पर घेराव कर प्रदर्शन किया।
रानू पाठक ने 5 सूत्रीय मांगपत्र के माध्यम से जनपद की बदहाल विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की।
बताया कि बीते कुछ दिनों से शहर सहित ग्रामीण अंचलों मेंं बिजली आपूर्ति के लिए जर्जर खंभों व तारों के बदलाव की माँग को लेकर उपभोक्ता व छात्र रानू पाठक के नेतृत्व मेंं रामपुर कार्यालय पहुंचे जहां कार्यालय पर पहुंचने के बाद अधिशासी अभियंता नदारद दिखे जिससे छात्र आक्रोशित हो नारेबाजी करने लगे।
रानू पाठक ने बताया कि शहर में व्याप्त विद्युत व्यवस्था की समस्याओं को लेकर कई बार विभाग को आगाह कराया है फिर भी कोई कारवाई नहीं की जा रही।
शहर के व्यस्ततम शहीद पार्क चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग, चौक विजय सिनेमा रोड़ सहित शहर के कई मोहल्लों में भूमिगत बिजली सप्लाई होनी चाहिए। यहां जर्जर खंभों के सहारे नंगे तारों से बिजली सप्लाई की जा रही है जो दुर्घटना को खुली दावत दे रही है। उपभोक्ताओं ने भी छात्रों का भरपूर सहयोग किया। जिले में विद्युत आपूर्ति अभी भी पटरी पर नहीं लौट पा रही है, जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के लिए कई बार विभाग पर घेराव प्रदर्शन किया गया। ग्रामीण इलाकों में अनियमित कटौती के कारण बिजली का संकट बना हुआ है। कहा कि बलिया शहर सहित ग्रामीण अंचलों मेंं ओवरलोड, जर्जर तार, जर्जर खम्भो का बहाना बना आपूर्ति बाधित की जाती रही है। इस गंभीर समस्या के निदान व 24 घंटे आपूर्ति के लिए लगातार आगाह किया जाता रहा है। लेकिन एक तरफ़ जहां पूरे प्रदेश मेंं सरकारें बेहतर आपूर्ति का दावा ठोकती नज़र आ रही वही यहाँ की नजीर उन्हें आंख चिढ़ा रही है। बलिया शहर की स्थिति तो बद से बदतर है, लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। वहिं ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि न होने से टाऊन क्षेत्र व गावों मेंं लो वोल्टेज की समस्या से समस्या उत्पन्न हो रही है।
पूर्व में बलिया शहर में आंदोलन के दौरान शक्ति भवन लखनऊ द्वारा शहर के तमाम हिस्सों में भूमिगत विद्युत सपलाई व्‍यवस्‍था को चालू किया जाने का आश्वासन दिया गया था जो अबतक धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है।
रानू पाठक ने चेतावनी देते हुए क़हा कि अगर आपूर्ति सुचार रुप से ना शुरू हुई तो वो आन्दोलन को बाध्य होंगे।
इस मौके पर ऋषिराज मिश्रा, रमेश कुमार, राहुल मिश्रा, अवनीश पांडेय अनंत, बबलू यादव, भीम, मोहित गुप्ता, विवेक पांडेय, रंजीत चौहान, आयुष ओझा,अभिषेक सिंह, रवि चौबे, गोल्डी शर्मा, कृष्णा जायसवाल, रमेश चौहान, आशीष यादव, हिमांशु यादव, आर्या तिवारी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *