बलिया में जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन से 750 कारतूस संग युवती गिरफ्तार

0

बलिया में जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन से 750 कारतूस संग युवती गिरफ्तार

प्लेट फार्म नम्बर-2 से पर हुई बरामदगी

डाउन वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन से ट्राली बैग में मिला कारतूस

बलिया। जीआरपी ने बुधवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 के पूर्वी छोर से डाउन 05446 वाराणसी -छपरा पैसेंजर ट्रेन से मुखबीर की सूचना पर एक युवती को पकड़ा। जिसके पास मौजूद ट्राली बैग से 750 कारतूस 315 बोर बरामद किया। इसके बाद युवती को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पूछताछ महिला नेअपना नाम व पता मनीता सिंह पुत्री जवाहिर सिंह निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर बताया। जबकि दो वांछित आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
जीआरपी के पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर बुधवार को जीआरपी बलिया ने ट्रेनों की सघन चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर-2 के पूर्वी छोर पर बुधवार सुबह करीब में पहुँची डाउन वाराणसी- छपरा ट्रेन के इंजन की तरफ से बोगी नम्बर दो की केबिन में बैठी एक युवती की सीट के नीचे रखे मैरुन कलर का ट्राली बैग पकड़ा। जिसे युवती द्वारा अपना बताया गया। जीआरपी ने चेक किया तो उसमें से 750 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
पूछताछ में युवती ने बताया कि अंकित कुमार पाण्डेय व रोशन यादव द्वारा उसे ट्राली बैंग में कारतूस रख कर दिया गया था। जिसे वह छपरा स्टेशन के बाहर तक ले जा रही थी। इसके बाद जीआरपी ने युवती को पकड़ थाने आई और गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व 111(3) भारतीय न्याय संहिता थाना जीआरपी बलिया में पंजीकृत किया गया। वहीं, युवती को न्यायालय भेज दिया गया। वांछित आरोपी अंकित कुमार पाण्डेय पुत्र सुशील कुमार पाण्डेय निवासी बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर एवं रोशन यादव पुत्र रामनरायन सिंह यादव निवासी नसीरपुर कटरिया, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर के विरुद्ध जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष, हेकां माधवेश राय, सतीश कुमार उपाध्याय,
व विमल चन्द,का इम्तियाज अली, अरविन्द मौर्या व महिला आरक्षी सोमी शुक्ला आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *