बलिया में पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
बलिया में पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में पांच वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर तीन बाल अपचारी के विरुद्ध शहर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को चिन्हित कर लिया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पीड़िता की मां ने तहरीर में उल्लेख किया है कि बीते 16 अक्टूबर को उसकी पांच वर्षीय बच्ची के साथ उनके दो किरायेदार के तीन बच्चों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को चिन्हित कर लिया है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि एक वादिनी द्वारा सूचना मिली कि उसकी पांच वर्षीय पुत्री के साथ दो किराएदार के तीन बच्चों ने उसकी बच्ची के साथ गलत काम किया है। इसके बाद मेरे द्वारा फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया गया। तीनों आरोपियों की उम्र क्रमशः 6, 13 व 16 है, जिनको चिन्हित कर लिया गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।