बलिया में अर्द्ध विक्षिप्त ने मां दुर्गा की प्रतिमा को किया खंडित, आरोपी हिरासत में

0

बलिया में अर्द्ध विक्षिप्त ने मां दुर्गा की प्रतिमा को किया खंडित, आरोपी हिरासत में

बलिया। जिला अस्पताल परिसर के ट्रामा सेंटर के पास स्थित मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को एक अर्द्ध विक्षिप्त युवक ने शुक्रवार की देरशाम में खंडित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा कर शांत करवाया और दूसरी प्रतिमा मंगवा दिया। जिसे विद्वान पंडितों द्वारा शनिवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार संग स्थापित की जाएगी।
मां दुर्गा मंदिर के पुजारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम प्रतिदिन की तरह मंदिर में पूजा व आरती की तैयारी चल रही थी। इसी बीच एक अर्द्ध विक्षिप्त युवक ने आकर मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने तत्काल नई प्रतिमा मंगवाकर मंदिर पर रखवा दिया। जिसके बाद लोग शांत हुए। वहीं, अर्द्ध विक्षिप्त को पुलिस हिरासत में लेकर थाने चली गई। इस बाबत शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल स्थित मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित होने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुँच लोगों से बातचीत कर नई दूसरी प्रतिमा मंगवा दी गई है। वही अर्द्ध विक्षिप्त को हिरासत में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *