बलिया में तीन लुटेरे गिरफ्तार, बना रहे थे लूट व डकैती की योजना
बलिया में तीन लुटेरे गिरफ्तार, बना रहे थे लूट व डकैती की योजना
उभाव पुलिस व स्वाट टीम ने की कार्रवाई
बलिया। उभांव पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लूट व डकैती की योजना बना रहे तीन लुटेरों को सिंचाई विभाग के वेयर हाउस के पास गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन भागने में सफल हो गए। पकड़े गए लुटेरों के पास से 29400 रुपए नकद, तीन तमंचा, चार कारतूस, एक बाइक बरामद किया। पकड़े गए लुटेरों ने पूछताछ में अपना नाम व पता मो शहबाज पुत्र महताब अहमद निवासी बिठुआ थाना उभाव, विशाल शाह पुत्र अमेरिका शाह निवासी हल्दी रामपुर मठिया थाना उभांव व अरविन्द यादव पुत्र स्व गौरी शंकर यादव निवासी सरयां गुलाब राय थाना नगरा जिला बलिया बताया।
गुरुवार को इसका खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने कहाकि कि पकड़े गए लुटेरों ने पूछताछ में बताया कि बीते तीन अक्टूबर को भीटा भुआरी नहर के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इनका एक संगठित गिरोह है जो दोबारा डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे जो समूह का पैसा एकत्र करने वाले एक व्यक्ति से होनी थी। जिसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। सूचना मिली कि सिंचाई विभाग के वेयर हाउस के पास असलहों से लैस कुछ बदमाश इकट्ठा होकर किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर उभांव पुलिस व स्वाट टीम सक्रिय हो गई तथा चारों ओर से वेयरहाउस के पास घेराबंदी कर तीन लुटेरों को पकड़ लिया। जबकि इसके तीन साथी भाग निकले।