बलिया में बिहार का सब इंस्पेक्टर शराब तस्करी में गिरफ्तार, गाड़ी से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद
बलिया में बिहार का सब इंस्पेक्टर शराब तस्करी में गिरफ्तार, गाड़ी से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद
बलिया। नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को जमुआ बंधे के पास घेराबंदी कर कार से भारी मात्रा अवैध शराब बरामद किया। मौके से शराब तस्कर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज का न्यायालय भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता रवि किशन पराशर पुत्र स्व पशुपति नाथ निवासी मिश्रवलिया पोस्ट जलालपुर थाना जलालपुर जनपद सारन छपरा बिहार बताया। पकड़ा गया आरोपी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया तस्कर बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।