बलिया में हैंडपंप में उतरा करंट, अधेड़ की मौत
बलिया में हैंडपंप में उतरा करंट, अधेड़ की मौत
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के पिलूई गांव में बुधवार की दोपहर हैडपम्प में करंट उतरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मनियर थाना क्षेत्र के पिलुई निवासी मुहम्मद सगीर 51 दोपहर अपने घर में हैण्डपम्प से स्नान कर रहे थे। उसी वक्त अचानक हैण्डपम्प में विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गए और वही गिरकर छटपटाने लगे। गिरने की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुँच उन्हें आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मानें तो हैंडपम्प से टुल्लू जुड़ा हुआ था। जिसके चलते विद्युत प्रवाह हो गया।