बलिया: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 7002 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
बलिया: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 7002 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई।
बैठक में समिति ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत खण्ड विकास अधिकारियों से सत्यापित पात्र 5946 लाभार्थियों एवं नगर पंचायत/नगरपालिका के अधिशासी अधिकारियों द्वारा सत्यापित पात्र 1056 लाभार्थियों की सूची को राज्य स्तरीय संचालन समिति को अग्रसारित करने निर्णय लिया गया।
डीएम ने कहा कि अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों का शासनादेश के अनुसार पुनः सत्यापन कराया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।