बलिया: डीएम ने की संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा, दिए निर्देश
बलिया: डीएम ने की संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा, दिए निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों से बचाव व नियन्त्रण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत अब तक की गई कार्यवाहियों/गतिविधियों की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों द्वारा अभियान के अंतर्गत साफ सफाई, फागिंग एवं एंटीलार्वा के छिड़काव आदि में अपेक्षित कार्यवाही न किए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को गंभीरता से लिया जाय। सभी संबंधित अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यवाहियों/गतिविधियों को जिम्मेदारी पूर्वक कराना सुनिश्चित करें तथा कार्यवाहियों/गतिविधियों का असर जमीनी स्तर पर भी दिखाई पड़े। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षकों द्वारा अभिभावकों/बच्चों को दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल-जनित रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाय। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा घर-घर जाकर ठीक प्रकार से सर्वे का कार्य करें तथा प्रतिदिन आशा द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाय। उन्होंने संचारी रोग के केसों की जानकारी प्राप्त करते हुए चिकित्साधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी एवं सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि साफ-सफाई एवं फागिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीपी द्विवेदी, सीएमएस डॉ सुजीत यादव आदि रहे।