बलिया में सीएमओ का पुतला फूंकने वाले 17 पर मुकदमा
बलिया में सीएमओ का पुतला फूंकने वाले 17 पर मुकदमा
बलिया। बीते कई दिनों से चल रहे सुखपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
के संचालन को जनांदोलन जारी है। इस क्रम में युवाओं ने दशहरा के दिन
सीएमओ का पुतला फूंक कर विरोध जताया था। पुलिस ने पुतला दहन में शामिल 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दिया है।
बता दें कि सीएचसी को संचालित कराने के लिए लगातार क्षेत्रीय जनता आंदोलित हैं। बीते माह जिलाधिकारी कार्यालय पर सीएचसी संचालन की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा गया। सकारात्मक जवाब न मिलने पर सत्याग्रह के माध्यम से गांव गांव दो अक्टूबर को भूख हड़ताल भी किया गया। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो दशहरा के दिन सुखपुरा चौराहे पर सीएमओ का पुतला दहन कर युवाओं ने विरोध जताया। इस दौरान पुलिस से युवाओं की नोकझोक भी हुई। इस मामले में सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह की शिकायत पर बीएनएस धारा 163 का उल्लंघन करने, नारेबाजी करने, खुलेआम सड़क पर आग लगाने, आवागमन बाधित करने सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने 17 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ कर दिया है। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा के संचालन समिति के सदस्यों में अफरातफरी मची है।