बलिया में दबंगों द्वारा महिला से लूट और पति की पिटाई करने का आरोप, दी तहरीर
बलिया में दबंगों द्वारा महिला से लूट और पति की पिटाई करने का आरोप, दी तहरीर
बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के देवी राय के टोल के पास दबंगों द्वारा महिला से लूट व पति की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने महिला और उसके पति को जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि शिवपुर दियर नम्बरी गजरी के निवासी पंकज कुमार सिंह अपनी पत्नी को बाईक से बलिया में चिकित्सक से दिखाने को आ रहे थे। आरोप है कि देवी राय के डेरा के पास चार पांच दबंग युवक पहले बाइक पर बैठी महिला को धक्का देकर गिरा दिया और गले से मंलग सूत्र और सोने की चैन छीन लिया। इसके बाद महिला के पति को मारा पीटा और मौके से भाग निकले। घटना में पत्नी और पति दोनों को ही चोटें आयी हैं। महिला की पति के अनुसार मारपीट कर छिनैती करने वाले सभी युवक गांव के ही रहने वाले हैं। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर गुहार लगाई है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।