बलिया में छात्रा साक्षी व खुशी सांकेतिक रूप से जिला प्रोबेशन अधिकारी बनी

0

बलिया में छात्रा साक्षी व खुशी सांकेतिक रूप से जिला प्रोबेशन अधिकारी बनी

मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत मिला मौका

बलिया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार”मिशन शक्ति” विशेष अभियान फेस -5 के अंतर्गत शनिवार को एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की बीए एलएलबी की छात्रा साक्षी सिंह तथा गुलाब देवी इंटर कॉलेज की 12 वीं की छात्रा खुशी वर्मा को जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया।
केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि, स्पॉन्सरशिप योजना तथा निराश्रित पेंशन के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई।
सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी भी दी गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने के प्रति सभी को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सहायक लेखाकार प्रदीप चौबे, जयप्रकाश यादव, नीलम शुक्ला, हर्षवर्धन, बैजंतीमाला तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।


प्रभारी जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

बलिया। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आज तहसील दिवस के उपरान्त तहसील सभागार में “मिशन शक्ति” विशेष अभियान के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रभारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शासन से जारी मिशन शक्ति के तहत विशेष 90 दिवसीय विभागवार निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि इस कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सरकार द्वारा महिलाओं-बालिकाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए। जागरुक करने के साथ ही लाभार्थियों को चिन्हित कर योजना से लाभान्वित किया जाय।
महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। सभी विभागीय अधिकारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *