प्रभारी डीएम व एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर की जनसुनवाई

0

प्रभारी डीएम व एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर की जनसुनवाई

107 आवेदनों के सापेक्ष 13 का मौके पर हुआ निस्तारण

बलिया। प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर में जनता की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर कुल 107 शिकायती प्रार्थना पत्र आए, जिनमें 13 का निस्तारण मौके पर कराया गया। शेष समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपते हुए सीडीओ ने समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।
जनसुनवाई के दौरान पेंशन, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, राशन, सड़क, नालियों आदि से सम्बन्धित मामले आए, जिसमें संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। सीडीओ ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक होनी चाहिए। इसमें अगर किसी की लापरवाही सामने आए तो उस पर विभागीय कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकरण में अगर कोई आदेश हो तो उसका अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाए। हर हाल में हर सही व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र, तहसीलदार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *