बलिया : जिलाधिकारी ने टीबी मुक्त घोषित गांवों के प्रधानों को किया सम्मानित
बलिया : जिलाधिकारी ने टीबी मुक्त घोषित गांवों के प्रधानों को किया सम्मानित
जिले की ग्राम पंचायत ननौरा, राजपुर व बस्ती बुजुर्ग टीबी मुक्त घोषित
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ष-2023 में टीबी मुक्त घोषित ग्राम पंचायत ननौरा की ग्राम प्रधान पूनम देवी, ग्राम पंचायत राजपुर की प्रधान प्रभा देवी व ग्राम पंचायत बस्ती बुजुर्ग के ग्राम प्रधान लीलाधर को महात्मा गांधी की कास्य रंग की मूर्ति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व उत्साहवर्धन किया। इससे अन्य ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान भी अपने ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए प्रेरित होंगे।
सीएमओ डॉ वीपी द्विवेदी ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का अभिप्राय है कि प्रति 1000 की जनसंख्या पर कोई टीबी रोगी न हो तथा वहां पर प्रति 1000 की जनसंख्या पर कम से कम 30 संभावित टीबी रोगियों की बलगम की जांच प्रति वर्ष कर लिया जाय। इसके अतिरिक्त यदि प्रति 1000 की जनसंख्या पर एक टीबी रोगी मिलता है तो उसे निक्षय पोषण योजना की कम से कम एक किस्त का लाभ मिल जाय। उनकी नैट जांच हो जाय, निक्षय मित्र द्वारा उसे गोद ले लिया जाय तथा पूर्व में उपचारित 85 प्रतिशत से अधिक टीबी रोगी सफलतापूर्वक ठीक हो जाय। वर्ष 2023 में बलिया में तीन ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने योग्य पाई गई।