बलिया में आटो चालक को मारा चाकू, आरोपी हिरासत में
बलिया में सवारी बैठाने के झगड़े में आटो चालक को मारा चाकू, आरोपी हिरासत में
बलिया। भरौली चौराहे पर देर शाम दो आटो चालक आपस में भिड़ गए। जिसमें से एक ने दूसरे को चाकू मार दिया। चाकू मारकर भाग रहे दूसरे चालक को आसपास के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता है की संजय यादव 43 वर्ष और कृष्णा खरवार 38 दोनों गाजीपुर जिले के शहनिन्दा, थाना मुहम्मदाबाद के निवासी हैं और दोनों आटो चलाते हैं। दोनों के बीच मुहम्मदाबाद में सवारी बैठाने को लेकर झगड़ा हुआ था। जहां कृष्णा खरवार को संजय यादव ने मार दिया था। मंगलवार की शाम संजय के ऑटो में ही बैठ कर कृष्णा भरौली आया और यहां कृष्णा ने संजय को अचानक चाकू मार दिया। चाकू लगने के बाद संजय यादव भागते हुए पुलिस पिकेट पर पंहुचा जबकि कृष्णा को चौराहे पर मौजूद लोगों ने भागते समय पकड़ लिया। भरौली चौराहे पर चेकिंग कर रही नरहीं पुलिस घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं चली गई जबकि कृष्णा को हिरासत में ले लिया।