बलिया में प्रदेशीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले

0

बलिया में प्रदेशीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले

प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक बरेली के इंद्रजीत ने जीता

बलिया। 68वी प्रदेश स्तरीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक व बालिका वर्ग में रोचक मुकाबले खेले गए । बालक वर्ग में जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव पर अंडर 14 व अंडर 17 आयु वर्ग के मुकाबले खेले गए वहीं बालिका वर्ग में दि इनविक्ट स्कूल भगवानपुर में अंडर 14,17 व 19 आयु वर्ग के मुकाबले आयोजित किए गए । देर शाम तक दूधिया रोशनी में भी मुकाबले जारी थे ।
बालक वर्ग में जमुना राम मेमोरियल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर तुषार नंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक अंडर 21 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली के इंद्रजीत ने जीता। अंडर 25 किग्रा भार वर्ग में कानपुर के देवांश जायसवाल ने स्वर्ण, अलीगढ़ के अंकित कुमार ने रजत व बरेली के रिशी तथा मेरठ के देव ने कांस्य पदक जीता । अंडर 27 किग्रा भार वर्ग में आगरा के विनय प्रताप सिंह ने स्वर्ण, अलीगढ़ के हर्षवर्धन राजपूत ने रजत व बरेली के अनुज कुमार व मेरठ के विकल ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया ।
अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा के नेतृत्व में निर्णायक की भूमिका आशुतोष जायसवाल, भानु प्रताप सिंह, रजनीश कन्नौजिया, पवन मिश्र, निखिल अग्रवाल, प्रदीप कुमार, यशवीर सोनकर, सुशांत कुमार, रूपेश तिवारी व चंद्रभान पटेल आदि ने निभाई । प्रतियोगिता का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने किया । इस दौरान इनविक्टस स्कूल की डायरेक्टर सोनिया सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी लालजी, पवन कुमार राय, अम्बरीष तिवारी, विनय राय, अनूप राय, राजेश अंचल, कमलेश सिंह, अवनीश राय, सत्यजीत राय, ओमप्रकाश सिंह, अजीत यादव, शशि प्रकाश राय, कनक चक्रधर, सावित्री राय, प्रियंका तिवारी, चंद्रभानु सिंह, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद दानिश, दिनेश कुमार, अजीत यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *