बलिया में प्रदेशीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ
बलिया में प्रदेशीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ
बलिया। 68 वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालयी ताइकवांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव व दि इनविक्टस इंटरनेशनल स्कूल, भगवानपुर पर हुआ। जमुना राम मेमोरियल स्कूल पर आयोजित बालक वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव डॉ विनोद राय ने किया। वहीं दि इनविक्टस स्कूल पर आयोजित बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने किया ।
प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी मंडलों से 800 से अधिक बालक व बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग के बालक व बालिका वर्ग में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के मुकाबले देर शाम प्रारंभ हुए। चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 2 अक्टूबर को किया जायेगा। रविवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में जमुना राम मेमोरियल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
इस दौरान सह जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी लालजी, जमुना राम मेमोरियल के निदेशक प्रो धर्मात्मानंद, एमडी तुषारनंद, इनविक्ट्स स्कूल की निदेशक सोनिया सिंह, एमएस पूर्णिया, विनोद कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, पवन राय, अम्बरीष तिवारी, दिनेश प्रसाद, अनूप राय, विनय राय, चंद्रभानु सिंह, कनक चक्रधर, सावित्री राय, अंजली सिंह, अरविंद राय, विजेंद्र राय, रामप्रकाश राय, मोहम्मद दानिश, शशिप्रकाश राय, दिलीप राय, घनश्याम सिंह, अरविंद सिंह, राजेश अंचल, मोहम्मद वसीम, अनिल मिश्र आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन नीरज राय ने किया ।