बलिया में स्कूल की शिक्षिका ने एलकेजी की छात्रा को पीटा, छात्रा हुई बीमार

0

बलिया में स्कूल की शिक्षिका ने एलकेजी की छात्रा को पीटा, छात्रा हुई बीमार

सोहांव शिक्षा क्षेत्र के पलियाखास गांव में बिना मान्यता चल रहे स्कूल का मामला

खंड शिक्षा अधिकारी बोले: जांच कर स्कूल संचालक पर होगी कड़ी कार्रवाई

बलिया। शिक्षा क्षेत्र सोहांव में शिक्षा अधिकारियों की कृपा से चप्पे चप्पे पर बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन किया जाता है। इन स्कूलों में खूब मनमानी होती है। इसी क्षेत्र के पलियाखास गांव में संचालित एक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षिका द्वारा एक एलकेजी की छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि चोट से छात्रा बीमार हो गई है। हालांकि खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच कर स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह स्कूल खंड शिक्षा कार्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर संचालित है लेकिन साहेब की नजर अभी तक नहीं पड़ सकी है।
गाजीपुर निवासी अनिल ठाकुर पिछले चार वर्षों से पलियाखास गांव में रहते हैं। बताया कि पुत्री मुस्कान गांव के ही एक निजी स्कूल में एलकेजी में पढ़ती है। शुक्रवार को वह स्कूल मेंबनाना की स्पेलिंग नहीं बता पाई तो शिक्षिका ने पिटाई कर दी। पिता के साथ ही मुस्कान की मां विद्यावती देवी ने बताया कि जब से बेटी को मारा गया है तब से इसकी तबीयत खराब है। ईलाज करा रहे हैं। शिकायत करने पर प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षिका से पूछेंगे।
बताया जाता है कि इस स्कूल की मान्यता कक्षा एक से पांच तक की है। लेकिन स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक पढ़ाई होती है।
सूत्रों की मानें तो इसी मान्यता के आधार पर कानपुर का रहने वाला शिक्षा माफिया इस क्षेत्र में कई जगह स्कूल खोल करके चलाता है। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भी मिलीभगत है। स्कूल संचालक फीस के नाम पर मोटी रकम वसूलता है। यही कारण है कि सोहांव क्षेत्र में दुकान के कटरे में भी स्कूल खोलने के लिए मानक को ताक पर रख कर मान्यता दी गई है।
इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव लालजी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बिना मान्यता के स्कूल संचालन की भी जांच कर स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *