बलिया में रेलवे ट्रैक पर पत्थर, लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दुर्घटना टला

0

बलिया में रेलवे ट्रैक पर पत्थर, लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दुर्घटना टला

बकुलहा-मांझी स्टेशन के बीच लखनऊ छपरा ट्रेन के कैटल गार्ड से टकराया पत्थर

बलिया। बकुलहा-मांझी स्टेशन के बीच लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थर को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर टकरा कर हट गया। इसके उपरांत सेफ्टी सुनिश्चित कर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
बताया जाता है कि लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 28 सितम्बर की सुबह 10.25 बजे बकुलहा से माझी के लिए रवाना हुई तभी किमी-18/10 के पास ट्रैक पर पत्थर देख लोको पायलट ने ट्रेन को रोक लिया। इस सम्बंध में डीआरएम पीआरओ (वाराणसी मंडल ) अशोक कुमार ने बताया कि बकुल्हा स्टेशन के पास रेल पटरी पर पत्थर रखकर डिस्टर्ब करने की कोशिश की गई थी, लेकिन चालक की चतुराई से नाकाम हो गयी। ट्रेन को कोई क्षति नहीं हुआ है। ट्रेन अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गई। जांच किया जा रहा है।


चल रही जांच: सीओ बैरिया
बलिया। क्षेत्राधिकारी बैरिया ने बताया कि शनिवार सुबह लखनऊ – छपरा ट्रेन छपरा की ओर जा रही थी। मांझी रेलवे पुल से 300 मीटर पहले रेल इंजन का सेफ्टी गार्ड किसी पत्थर से टकराने के कारण वहां के स्लीपर्स पर खुरचन के निशान आये है। इसके बाद वह ट्रेन सामान्य रूप से छपरा को रवाना हों गयी और रूट पर सामान्य रूप से रेल परिचालन चल रहा है। मौके पर आरपीएफ की टीम  साथ पहुँच कर जांच की गई। इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *