बलिया में रसोईयों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट से बीएसए कार्यालय तक किया मार्च
बलिया में रसोईयों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट से बीएसए कार्यालय तक किया मार्च
बलिया। उत्तर प्रदेश रसोइया महासंघ के बैनर तले दस सूत्रीय मांगों को लेकर रसोइयों ने जोरदार प्रदर्शन किया। रसोइये कलेक्ट्रेट से मार्च करते हुए बीएसए कार्यालय पहुंची और धरना प्रदर्शन किया।
धरने को सम्बोधित करते हुए संरक्षक डा. तेजबहादूर ठाकुर ने कहा कि हमारी दस सूत्रीय माँग है जो बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर की है, न कि शासन स्तर की। इसके बावजूद मांगों को लेकर अधिकारी द्वारा हीला हवाली की जा रही है। यदि मांगें पूरी नहीं होती है तो संगठन बाध्य होकर अगला कदम संगठनात्मक तरीके से उठायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी।
जिलाध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि बीएसए ने दो महीने का मानदेय दिया है लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि किस महीने के मानदेय का भुगतान है। वह हमें मानदेय की सूची उपलब्ध करायें। धरना में राजेन्द्र कुमार वर्मा, राम प्रकाश श्रीवास्तव, नवीन यादव, मनोज मौर्या, कलामुददीन, रामप्रवेश यादव, संजय यादव, अमित सिंह, अनूप दूबे, विजेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार आदि के अलाव रसोईयों विमला भारती, संजू ठाकुर, माया पांडेय, रीता वर्मा, आशा देवी, मंजू, कचन, संध्या, बिन्दू, नजमा आदि रहे।