बलिया की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन, देश की 11 लड़कियों में शामिल
बलिया की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन, देश की 11 लड़कियों में शामिल
बलिया। जिले के पिपरा कला गांव के रहने वाले गोपाल जी केसरी की पुत्री अंशिका केसरी ने जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। सैनिक स्कूल में दाखिला के लिए ऑल इंडिया लेबल की परीक्षा में सफलता हासिल की है।
बता दें कि सैनिक स्कूल में दाखिला के लिए ऑल इंडिया लेबल परीक्षा में पूरे देश से 11 लड़कियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया। जिसमें उत्तर प्रदेश की रहने वाली दो होनहार लड़कियां भी शामिल हैं। बाकी लड़कियां – कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और हरियाणा की है। अंशिका के पिता एक किराना की दुकान चलाते हैं। पिता गोपाल जी केसरी ने बताया कि हमारी बेटी ने यह जो सफलता हासिल की है उसमें उसकी पढ़ाई के प्रति लगन और उसकी माँ की यह इच्छा थी जो अब इस दुनिया में नहीं रही। सगोपाल केसरी ने यह भी बताया कि हमारे दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटी और एक बेटा है बेटा हमारा छोटा है और बेटी बड़ी है। अंशिका से जब उसकी शिक्षा को लेकर बात की गई तो बताया कि हमारी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में शुरू हुई। उसके बाद पांचवी तक देवस्थली में शिक्षा ग्रहण किया। साथ ही बलिया जिले के एक कोचिंग में एक साल तक विभिन्न स्कूलों में प्रवेश के लिए तैयारी की। अंशिका ने बताया कि हमने एक साथ 3 स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा दिया था जिसमें मैंने तीनों में परीक्षा क्वालीफाई कर लिया है। अंशिका ने बताया कि हमारे लिए तीनों विद्यालयों के दरवाजे खुले हैं। विद्याज्ञान जो पूरे उत्तर प्रदेश में एक है, दूसरा वनस्थली विश्वविद्यालय जो जयपुर में है और तीसरा है सैनिक स्कूल। हमने आगे की पढ़ाई के लिए इन तीनों विद्यालयों में से सैनिक विद्यालय को चुना है जिससे मैं आगे की पढ़ाई करुंगी। मेरा दाखिला सैनिक स्कूल बिलासपुर छत्तीसगढ़ के लिये कन्फर्म हो गाया है। अंशिका जब इन बातों को बता रही थी तब उसके दोनों आंखों में आंसू थे और वह अपने माँ को बहुत मिस कर रही थी।