बलिया में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान राख
बलिया में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान राख
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के खारिका ग्राम सभा अंतर्गत भाखर गांव में मंगलवार को विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग में एक व्यक्ति की एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई।
बताया जाता है कि भाखर गांव निवासी अमर नाथ के घर के एक कमरे में रखे फ्रीजर के बिजली बोर्ड में किन्हीं कारणों से आग लग गई। परिवार के लोग बगल के कमरे में थे। इसे बीच आग की लपटें विकराल रूप रूप लेकर पूरे कमरे में फैल गई। आस पास के लोगों के प्रयास के बावजूद
कमरे में रखा फ्रीजर, तीन वीआईपी अटैची तथा बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े तथा सोलह हजार नगदी समेत घर गृहस्थी के सभी सामान जलकर नष्ट हो गया।