बलिया में बोले डीआईजी: अपराधियों व माफियाओं के विरूद्ध करें कड़ी कार्रवाई

0

बलिया में बोले डीआईजी: अपराधियों व माफियाओं के विरूद्ध करें कड़ी कार्रवाई

कानून व्यवस्था को लेकरडीआईजी ने पुलिस अधिकारियों संग की बैठक, दिए निर्देश

बलिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के साथ शनिवार की शाम पुलिस लाइन बलिया सभागार में पुलिस अधिकारियों संग बैठक की। जिसमें अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
डीआईजी ने जनपद में संगठित अपराध एवं माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही थानों व कार्यालयों में अपनी समस्या लेकर आए जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने जनता के प्रार्थना पत्र का समय से निस्तारण करने को कहा और जनपद में प्रतिदिन हो रही जनसुनवाई की भी समीक्षा की। डायल 112 पर प्राप्त सूचनाओं पर पीआरवी की रिस्पांस टाइम की समीक्षा करते हुए समय में और सुधार करने के लिए निर्देशित किया। नवरात्र, दशहरा व अन्य आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भी निर्देश दिया। महिला सम्बन्धित अपराध की रोकथाम व तत्काल कार्रवाई करने को कहा। डीआईजी ने पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने एवं गैंग पंजीकृत करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध में अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों का पता लगाकर कुर्की/ जब्तीकरण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *