बलिया में दो बालकों पर बालिका से दुष्कर्म का आरोप
बलिया में दो बालकों पर बालिका से दुष्कर्म का आरोप
बालकों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शनिवार की रात करीब सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर पुलिस टीम के साथ जिला महिला अस्पताल पहुँचे और पीड़िता व परिजनों से पूछताछ करने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता के बयान व परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दोनों बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि शनिवार की रात कोतवाली अंतर्गत करीब सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने की सूचना मिली। मेरे व पुलिस टीम द्वारा जिला महिला अस्पताल पहुँच पीड़िता व उसके परिजन तथा डॉक्टर से पूछताछ की गई और घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। डॉक्टर ने बताया कि बालिका स्वस्थ है और अच्छे उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया है। पीड़िता के परिजनों द्वारा तहरीर मिली है जिसमें दो बालकों को नामजद किया गया है। बालकों से पूछताछ की जा रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपियों की उम्र सात व आठ साल है।