बलिया में बिजली आपूर्ति लड़खड़ाई, 80 गाँव एक सप्ताह से झेल रहे संकट
बलिया। पिछले कई दिनों से रुक रुक कर बरिसन हो रही है। इस बीच नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली की आपूर्ति लड़खड़ा गई। सोहांव ब्लॉक 80 गांवों में तो बीते एक सप्ताह से कुछ सेकेंड के लिए बिजली आती है। इन गांवों के लोग उमस से बिलबिलाने लगे हैं।
पिछले कई दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। एक सप्ताह से रुक रुक बारिश भी हो रही है। इस बीच बिजली आपूर्ति का रोस्टर भी धवस्त हो चुका है। बृहस्पतिवार को सुबह से ही आसमान में घनघोर बादल छाने के साथ रिमझिम होती रही। इसके चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक की बिजली आपूर्ति ध्वस्त रही। सोहांव क्षेत्र के बसंतपुर उपकेंद्र से जुड़े 40 व कोटवा नारायणपुर उपकेंद्र से जुड़े 49 गांवों में बीते एक सप्ताह से आपूर्ति कक नाम पर कोरम हो रहा है। आपूर्ति शुरू होते 15 से 20 सेकेंड में गायब होती है जो घण्टो बाद आती है और फिर कुछ सेकेंड में गायब होती है। एक घन्टे में 50 बार से अधिक ट्रिप करती है। इससे सहज ही आपूर्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है।