बलिया में गंगा में लगे पार्काेपाईन से टकरा कर दो हिस्सों में बंटी नाव, बाल-बाल बचे सवार
बलिया में गंगा में लगे पार्काेपाईन से टकरा कर दो हिस्सों में बंटी नाव, बाल-बाल बचे सवार
पतवार टूटने से नाव की दिशा बदली जिससे बड़ा हादसा टला
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के गंगा उस पार नौरंगा से सवारियों को लेकर दयाछपरा आ रही नाव मंगलवार को गंगा नदी में पार्काेपाईन की पिलर से टकरा कर दो हिस्सों में बंट गई। इसके बाद सभी यात्री गंगा में गिर गए। संयोग अच्छा रहा कि गंगा में पानी कमर भर ही था जिससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई। आसपास के लोगों ने सभी को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लिया। इस नाव पर उच्च प्राथमिक विद्यालय नौरंगा के अध्यापक मनोज राम, अध्यापिका मुन्नी देवी व प्राथमिक विद्यालय नौरंगा के सहायक अध्यापक संतोष कुमार यादव भी सवार थे। उन्होने बताया कि विभागीय प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र बैरिया आ रहे थे कि यह घटना घटित हो गई। हम लोग भी अन्य यात्रियों के साथ सुरक्षित गंगा से निकल गए। हालांकि पानी में भींग जाने के कारण कागजात आदि नष्ट हो गए।
बता दें कि गंगा उस पार के नौरंगा, चक्की नौरंगा, भुआल छपरा, उदयी छपरा के डेरा, भगवानपुर सहित कुल आधा दर्जन गांवों के करीब 30 हजार की आबादी के आने जाने का एकमात्र साधन नाव है। जिससे तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय व अन्य सरकारी दफ्तरों में आने-जाने के अलावा दुबे छपरा इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज दुबे छपरा में पढ़ने के लिए छात्र-छात्राएं भी आती हैं। मंगलवार को उक्त नाव हादसा में किसी यात्री को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन आने-जाने वाले लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नाव में बैठे तीनों अध्यापकों ने बताया कि पतवार टूट जाने के कारण नाव उल्टी दिशा में घूम गई जिससे सभी लोगों की जान बच गयी। अगर नाव पांच कदम आगे बढ़ गई होती तो गहरे पानी में चली जाती और यह घटना बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो जाती।