बलिया में बहू ने ससुर पर लगाए आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में, बताने से कर रही परहेज
बलिया में बहू ने ससुर पर लगाए आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में, बताने से कर रही परहेज
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार की रात हिरासत में ले लिया। बहू ने पुलिस को तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि नरही पुलिस ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि पुलिस ऑफिस से ही जानकारी मिलेगी।
सूत्रों की मानें तो घर में ससुर व बहू के बीच किसी बात को लेकर शुक्रवार को विवाद हुआ। इसके बाद बहू ने नरही पुलिस को तहरीर देकर कई आरोप लगाया। इसके बाद शुक्रवार की देरशाम में नरही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने गई। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने इस मामले को रफा दफा कराने में जुटी रही और इस बाबत कुछ भी बताने से बचती रही।