बलिया में चोरी के सामान संग तीन गिरफ्तार
बलिया में चोरी के सामान संग तीन गिरफ्तार
स्वर्ण व्यवसाई की दुकान में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
बलिया। भीमपुरा पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। बीते माह स्वर्ण व्यवसाई की हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता मऊ जनपद के रामपुर थाना अंतर्गत पहाड़ीपुर निवासी गुड्डू पुत्र इस्लाम, उभाव थाना क्षेत्र के मलेरा निवासी राजू पुत्र कन्हैया व असमुद्दीन पुत्र जब्बार बताया।
बता दें कि उधरन बाजार स्थित एक स्वर्ण व्यवसाई की दुकान में 22अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। इस घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पहुंचे भीमपुरा थानाध्यक्ष मदन पटेल ने मामपुर महादेवा बार्डर ईट भट्ठा के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी हुई 8 जोड़ी पायल, 9 जोड़ी विछिया सफेद धातु, 3 अदद् अंगुठी, एक जोड़ा कान का टप्स आदि के अलावा 2150 रुपये बरामद किया।