बलिया डीएम ने दो स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण, मिली कमियां, सुधारने का निर्देश
बलिया डीएम ने दो स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण, मिली कमियां, सुधारने का निर्देश
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय हथौज का लिया जायजा
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हथौज का आकस्मिक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वार्डेन शैल कुमारी से छात्राओं की संख्या व पुस्तकों का वितरण आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया, जिसमें तीन शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिलीं। वार्डेन ने बताया कि अकाउंटेंट विगत कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। निरीक्षण के दौरान छात्राएं भोजन कर रहीं थी, जिसमें पाया गया कि भोजन मीनू के अनुसार नहीं बनाया गया था। जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए वार्डेन को मीनू के अनुसार भोजन बनवाने के निर्देश दिए। डीएम ने कक्षा 8 की छात्राओं से संवाद कर आज क्या-क्या पढ़ाया गया की जानकारी प्राप्त करते हुए हिंदी एवं अंग्रेजी की पुस्तक पढ़वाकर तथा गणित के सवाल ब्लैक बोर्ड पर हल करवाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। शिक्षा की गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की।
इसके बाद जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय हथौज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया, सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। उन्होंने प्रधानाचार्य से छात्र-छात्राओं की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं से संवाद कर इतिहास विषय से संबंधित सवाल पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। शैक्षणिक गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर नाराज़गी प्रकट करते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय।