बलिया में वायु सेना के जवान का पार्थिव शरीर गांव शव पहुंचते ही मचा कोहराम
बलिया में वायु सेना के जवान का पार्थिव शरीर गांव शव पहुंचते ही मचा कोहराम
ड्यूटी जाते वक्त विभागीय वाहन की चपेट आने से हो गई थी मौत
जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी
कठौड़ा स्थित सरयू नदी घाट पर जवान का हुआ अंतिम संस्कार
बलिया। राजस्थान के जैसलमेर में वायु सेना में तैनात जवान सुमित राय (32) का पार्थिव शरीर शनिवार की देर शाम पैतृक गांव किशोर चेतन पहुंचा। शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान माता, पिता, पत्नी, बहन व अन्य परिजन की चीख पुकार से सबकी आंखें नम हो गईं। दरवाजे पर मौजूद हर शख्स परिजनों को ढांढ़स बंधाने की कोशिश करता रहा, लेकिन उनकी चीख पुकार सुन सबकी आंखें भर जा रही थी। उधर, जवान का पार्थिव शरीर पहुंचने की खबर लगते ही जन सैलाब उमड़ पड़ा। रात में ही कठौड़ा सरयू नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उधर, एयर फोर्स गोरखपुर के जूनियर वारंट ऑफिसर रमेश तिवारी के नेतृत्व में आए 50 जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी।
बता दें कि सुमित की नियुक्ति 2008 में वायु सेना में हुई थी। फिलहाल वह राजस्थान के जैसलमेर में तैनात थे। वर्ष 2021 में सुमित की शादी फेफना थाना के हसनपुरा गांव निवासी मैत्रीय राय से हुई थी। परिजनों की मानें तो घटना की जानकारी एयर फोर्स के किसी अधिकारी द्वारा मोबाइल से शुक्रवार की शाम को दी गई। बताया गया कि सुमित कमरे से निकलकर बाइक से ड्यूटी जा रहे थे कि उसी दौरान एयरफोर्स कैंपस में ही विभागीय वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक जवान की अभी कोई संतान नहीं थी।