संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही, पांच सफाईकर्मी निलंबित
बलिया। गांवों में चल रहे संचारी रोग अभियान के तहत सफाई कार्य में लापरवाही पर डीपीआरओ ने पांच सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
लाख प्रयास के बावजूद जिले में गांवों में सफाई कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। इसके लिए गांवों में तैनात सफाईकर्मियों को पंचायती राज विभाग की ओर से विशेष निर्देश दिए गए हैं। ग्रामवार कलस्टर तय कर सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।इसके बावजूद सफाईकर्मियों की मनमानी नहीं रुक रही है। डीपीआरओ एसके सिंह ने मंगलवार को चिलकहर ब्लॉक के संवरा कलस्टर का निरीक्षण किया जहां कल 13 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन मौके पर केवल आठ सफाई कर्मी ही कार्य करते मिले जबकि पांच सफाई कर में ड्यूटी से नदारद मिले। डीपीआरओ ने ड्यूटी से गायब आसमा खातून, सरफराज अंसारी, संजय रंजन, सिपाही व इम्तियाज अंसारी को निलंबित कर दिया।