सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करी: पुलिस ने बिहार नम्बर बाईक से बरामद किया 88 बोतल
सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करी: पुलिस ने बिहार नम्बर बाईक से बरामद किया 88 बोतल
बलिया। तमाम प्रयास के बावजूद नरही थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों से शराब तस्करी नहीं रुक रही है। हालांकि पुलिस ने शनिवार को बाईक से 88 बोतल अंग्रेजी व देसी शराब बरामद किया है।
बताया जाता है कि नरही थाना के कोरंटाडीह चौकी क्षेत्र के उजियार गांव में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से शनिवार को बाइक पर लदे 45 बोतल अंग्रेजी व 43 बोतल देसी शराब को कोरंटाडीह चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह ने भ्रमण के दौरान पकड़ लिया। हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि बिहार नंबर बाइक पर जो नंबर है वह गलत है लेकिन पुलिस असली गाड़ी मालिक का पता लगाने में जुट गई है।