कोर्ट के आदेश को भी नहीं मानती सिकंदरपुर पुलिस, एसपी से गुहार
कोर्ट के आदेश को भी नहीं मानती सिकंदरपुर पुलिस, एसपी से गुहार
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के महुलानपार निवासी कविंद्र नाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि अदालत के आदेश के बावजूद सिकन्दरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। पीड़ित ने एसपी को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पत्रक में आरोप लगाया है कि बीते अप्रैल माह में दादर डिग्री कॉलेज के पास एक सड़क दुर्घटना में मेरे इकलौते पुत्र सूर्य प्रताप सिंह उर्फ गोलू की मौत हो गई थी। पुत्र के निधन के सदमे से उबरने के बाद लिखित तहरीर थाने पर दी गई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूरन अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। न्यायालय के आदेश पर एसआई ने अपनी जांच आख्या 25 जून को अदालत में प्रस्तुत किया। जिसके आधार पर बीते दो अगस्त को मुकदमा दर्ज करने का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।